दा कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेर चुके जूनियर एक्टर तीर्थानंद ने जब पिछले दिनों फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की पोस्ट लिखी थी
टीवी इंडस्ट्री में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से जाने वाले एक्टर फेमस तीर्थानंद राव ने पिछले दिनों में फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. उसी दौरान पुलिस के द्वारा पता चला की तीर्थानंद कहते हैं, की अब मैं सच में जीना नहीं चाहता हूं. उस महिला के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं. फिर उसके तुरंत बाद पुलिस वक्त पर वहा पहुंच गई
तीर्थानंद अपनी इस हालत का जिम्मेदार एक महिला को बता है की. तीर्थानंद के अनुसार, कुछ महीनों पहले मेरी मुलाकात एक महिला से हुई थी. उस महिला की दो बेटियां भी हैं
उस कॉमेडियन के किसी ऑनलाइन दोस्त ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर वहा पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गया. जिससे उनकी समय पर जान बच गई.
हवलदार मोरे के द्वारा बतया गया है की कॉल के आने के बाद वे सीधे मीरा रोड के शांति नगर स्थित बी 51 बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 703 में पहुंचे. पुलिस वहा जब पहुंच कर देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और एक कुत्ता भी कमरे में था. जब आवाज लगाई, तो वहीं तीर्थानंद आधी बेहोशी की हालत में थे. इसके बाद पुलिस उन्हें सीधे अस्पताल लेकर गई.
तीर्थानंद ने बताया कि उनकी इस हालत की जिम्मेदार एक महिला है. तीर्थानंद ने आरोप लगाया कि, कुछ महीनों पहले वह अपने एक दोस्त के माध्यम से एक महिला से मिला था उसकी दो बेटियां हैं. और वो महिला से नजदीकियां बढ़ने के बाद वे लिव इन में भी रहने लग गए थे. महिला के कारण ही वह 2-3 लाख के कर्जे में डूब गए थे हैं. वह बाद में रिलेशनशिप के दौरान उन्हें महिला का सच पता चला तो उन्हें मालूम पड़ा कि महिला प्रॉस्टीट्यूशन के पेशे में है.
तीर्थानंद ने आगे कहा कि वो उस महिला से दूरी बनाना चाहते थे. लेकिन महिला उन्हें डराने धमकाने लगी. उनका दावा है कि महिला ने उन पर केस भी दर्ज कर दिया. केस के डर से वह लंबे समय से अपने घर से भागते फिरते रहे. वह तो कई दिनों से अपने घर तक नहीं जा पाए रहे थे उससे वह फुटपाथ पर सोने को मजबूर हो गए. ये सब के वजा से ही तंग आकर ये बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गए. यही सब वजह है कि उन्होंने खुद को खत्म करने की कोशिश की है
Read More :- एनालिस्ट का दावा , आदिपुरुष 50 करोड़ तक की शुरुवात कर सकती है