इस फिल्म की टिकिट को एडवांस बुकिंग के खुलते ही रिस्पांश मिला रहा है. जिससे उम्मीद की जा रही है की ये फिल्म पहले ही दिन में बंफर ओपेनिंग ली जा सकती है. इस साल की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरूष मूवी को रिलीज होने में बस अब चंद ही दिन बची है.
बॉलीवुड गलियारों समेत सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर खासा खास बज बना है.
पठान के बाद आदिपुरुष पर टिकी है उम्मीद है की आदिपुरुष के एडवांस बुकिंग की शुरुआत बंपर तरीके से हो चुकी है. जैसे ही विंडो ओपन होते ही, फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल द रहेगा.
तरण आदर्श कहते हैं की जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट आदिपुरुष फिल्म को देखकर यह दावा जरूर की जा रही है कि इसकी ओपनिंग जबरदस्त होने वाली है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रामायण, जो हम सब के लिए एक इमोशन है. हमारे जैसे करोड़ों लोग भी ऐसे है, जो फिल्म को रामायण की वजह से देखना पसंद करेंगे.